BHEL(भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) Apprentice Recruitment 2021: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने अप्रेंटिस के अनेक पदों पर वैकेंसी निकाली है। 10वीं के बाद आईटीआई कोर्स (ITI Level Jobs) करने वालों से लेकर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और बीई (BE) व बीटेक (BTech) करने वालों तक के लिए सरकारी नौकरी (Govt Jobs) का मौका है। इन भर्तियों के लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी। इस सरकारी जॉब की डीटेल आगे पढ़ें…
Table of Contents
BHEL ITI Apprentice किन पदों पर है वैकेंसी
ट्रेड अप्रेंटिस (Trade Apprentice) – 253 पद
टेक्नीशियन अप्रेंटिस (Technician Apprentice) – 70 पद
ग्रेजुएट अप्रेंटिस (Graduate Apprentice) – 66 पद
कुल पद – 389
Eligibility Criteria For BHEL Apprentice? (क्या चाहिए योग्यताएं?)
- ट्रेड अप्रेंटिस – 10वीं कक्षा के बाद वैकेंसी से संबंधित ट्रेड में SCVT या NCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई कोर्स (ITI Course) किया हो।
- टेक्नीशियन अप्रेंटिस – वैकेंसी से संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो।
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस – वैकेंसी से संबंधित ब्रांच में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) किया हो।
BHEL ITI Apprentice Age limit (उम्र सीमा)
सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 10 अप्रैल 2021 तक की जाएगी। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट का लाभ मिलेगा।
How To Apply BHEL ITI Apprentice 2021 (कैसे करें आवेदन)
- How To Apply BHEL ITI Apprentice 2021 (कैसे करें आवेदन)
- आपको बीएचईएल तिरुचिरापल्ली (BHEL Trichy) की वेबसाइट trichy.bhel.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना है। लेकिन उसके पहले उम्मीदवारों को नेशनल अप्रेंटिसशिप पोर्टल (National Apprenticeship Portal) पर रजिस्टर करना होगा।
- आवेदन शुरू होने की तारीख – 01 अप्रैल 2021
- आवेदन करने की अंतिम तारीख – 14 अप्रैल 2021
- आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने की तारीख – 16 अप्रैल 2021
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख – 21 अप्रैल 2021
Apply Other Government Jobs
- JIPMER Recruitment 2021 for 90 Senior Resident Posts Apply Online
- Rifle Factory Recruitment 2021 for 53 ITI Apprentice Posts, Apply Now
- PFCL Recruitment 2021: for Assistant Manager, Deputy Manager and Other Posts, Notification open Apply online
- NCHMCT Recruitment 2021: for 07 Stenographer, Accountant, LDC and Other Posts Notification open Apply online
- TSPSC Recruitment 2021: for 127 JR Typist & Jr Assistant and Other Post, Application Open Apply online
BHEL BHEL ITI Apprentice Selection Process (कैसे होगा चयन)
बीएचईएल त्रिची के इन पदों पर नौकरी के लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी। मेरिट के आधार पर सीधी भर्तियां होंगी।
BHEL Apprentice notification 2021 के लिए यहां क्लिक करें।
अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें।